पूर्व मंत्री ललई यादव को एक मे मिली जमानत,एक मे कल की उम्मीद,सपाई चिंतित-जेपी यादव
जौनपुर। प्रभारी सत्र न्यायाधीश अजय त्यागी के न्यायालय में सोमवार को खुटहन कांड के आरोपित पूर्व मंत्री एवं शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई का जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल हुआ। उभयपक्ष के अधिवक्ताओं ने बहस की। इसके बाद प्रभारी सत्र न्यायाधीश ने अपराध संख्या 687/17 में 50 हजार रुपये के जमानत पत्र पर रिहा करने का आदेश दे दिया। अभी अन्य मामलों में उन्हें जमानत नहीं मिली है जिसके चलते अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। इस मामले में 05 दिसम्बर को सुनवाई होनी है।
गौरतलब हो कि खुटहन कांड के मामलें मे पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने एक दिसम्बर को एसीजेएम चतुर्थ श्वेता श्रीवास्तव की कोर्ट में आत्म समर्पण किया था। साथ ही इनके अधिवक्ता ने जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। एसीजेएम चतुर्थ श्वेता श्रीवास्तव ने अपराध की गंभीरता से लेते हुए जमानत प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपित के अधिवक्ता ने सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश अजय त्यागी की कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। अपर सत्र न्यायाधीश अजय त्यागी ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपराध संख्या 687/17 में 50 हजार रुपये के जमानती पत्र पर रिहा करने का आदेश दे दिया। फिलहाल इसी मामले में और भी प्रार्थना पत्र पेडिंग है जिसकी सुनवाई 5 दिसम्बर को होनी है। सपाई जेल के बाहर अपने नेता के लिये उमड़े पड़े रहते है। बड़े चिंतित दिखे लोग का कहना है। हमारे नेता अंदर हम लेकिन हमे घुटन सी हो रही है।