लखनऊ - प्रदेश की राजधानी में आज ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश की गई। लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज तथा बादशाहनगर जक्शन रेलवे स्टेशन के बीच साचिश करने वालों ने पटरी के बीच से 77 स्लीपर्स को गायब कर दिया है। रेल कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल ट्रेन को लखनऊ जंक्शन तथा बादशाहनगर में ही रोका गया है।
लखनऊ में आज ट्रेन को पलटने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। यहां पर पूर्वोत्तर रेलवे के बादशाहनगर जंक्शन तथा डालीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में पटरियों के बीच से 77 स्लीपर्स गायब मिली हैं। इनके बीच से बड़ी मात्रा में ज्वाइंट प्लेट भी गायब थीं। आज रेल कर्मियों ने पेट्रोलिंग के बाद जब यह हाल देखा तो आनन-फानन में ट्रेनों को लखनऊ जंक्शन तथा बादशाहनगर रेलवे स्टेशनों पर रोका गया।
पेट्रोलमैन शिवशंकर तथा संजय कुमार ने तड़के पटरी से 77 स्लीपर्स तथा पिन को गायब देखा। तत्काल स्टेशन मास्टर डालीगंज तथा बादशाहनगर को सभी ट्रेन को रोकने का निर्देश दिया गया। फिलहाल स्लीपर्स को लगाने का काम जारी है।