नगर निकाय चुनाव में पहली बार सिंबल पर मैदान में उतरी प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी को बुरी हार झेलनी पड़ी है. बुरी इसलिए क्योंकि 16 में से आधे नगर निगमों में पार्टी के मेयर प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके.
इसमें फिरोजाबाद की सीट भी शामिल है. बता दें कि फिरोजाबाद सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. इस सीट से सपा के अक्षय यादव 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे युवा सांसद बने थे.
वहीं दूसरी तरफ पहली बार सिंबल पर लड़ रही बसपा ने सभी को चौंकाते हुए बीजेपी को दो अहम सीटों पर मात दे दी.
सपा की इस बुरी हार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए राहें और मुश्किल कर दी हैं. पिता मुलायम सिंह यादव अभी तक विधानसभा चुनाव में हार को भुला नहीं सके हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर भी इस गम का बयां किया और सार्वजनिक तौर पर अखिलेश की रणनीति पर सवाल उठाए.
9 नगर निगमों में सपा का ये रहा हाल
फिरोजाबाद- सपा की सावित्री गुप्ता- 45925 वोट- जमानत जब्त
सहारनपुर- सपा के साजिद कय्यूम- 10701 वोट- जमानत जब्त
मुरादाबाद- सपा के मोहम्मद यूसुफ- 47740 वोट- जमानत जब्त
मथुरा- सपा के श्याम मुरारी- 11139 वोट- जमानत जब्त
झांसी- सपा के राहुल सक्सेना- 14296 वोट- जमानत जब्त
अलीगढ़- मुजाहिद किदवई- 16510 वोट- जमानत जब्त
कानपुर नगर- माया गुप्ता- 123074 वोट- जमानत जब्त
गाजियाबाद- राशि गर्ग- 40623 वोट- जमानत जब्त
आगरा- सपा के राहुल चतुर्वेदी- 49788 वोट- जमानत जब्त