बिल आएगा तो होगा गर्मी का एहसास
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिजली के दाम बढ़ाने पर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सरकार को चुनाव में 24 घंटे बिजली देने के वादे की याद दिलाई और कहा, 'बिजली कम, दाम ज़्यादा! क्या हुआ 24 घंटे का वादा।
अखिलेश ने आगे लिखा कि अगली बार जब बिल आयेगा, तब ठंड के मौसम में गर्मी का एहसास करायेगा। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी की है।
प्रदेश में बिजली 12.73 फीसदी महंगी हो गई है। शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को अब फिक्स चार्ज के रूप में 10 रुपये प्रति किलोवाट अतिरिक्त के साथ 45-50 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। अनमीटर्ड ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में सबसे ज्यादा 63 फीसदी की वृद्धि की गई है।
वहीं, 1 अप्रैल, 2018 के बाद इन ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरें 124 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। किसानों और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर भी बोझ बढ़ा है। अलबत्ता उद्योगों की दरें यथावत रखते हुए राहत दी गई है। नई दरें 9 या 10 दिसंबर से लागू होने की संभावना है।