बिलारी- मिर्जापुर बहजोई । राज्यसभा सांसद जावेद अली खान के वालिद अशफाक अली खान काफी समय से बीमार चल रहे थे जिनका 2 दिन पहले इंतकाल हो गया था और गुरुवार को उनका तीजा हो गया। तीजे की फातिहा में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम और प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने पहुंचकर राज्यसभा सांसद जावेद अली खान के वालिद मरहूम अशफाक अली खां की मगफिरत के लिए दुआ की बिलारी निकाय चुनाव को लेकर विधायक मोहम्मद फहीम दफन में नहीं पहुंच पाए थे।.. बिलारी से वारिस की रिपोर्ट जनता की आवाज