सपा के पूर्व मंत्री ललई यादव ने वोट करने के लिये किया अपील-जेपी यादव

Update: 2017-11-29 07:26 GMT
जौनपुर। यूपी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ने अपने अधिकारिक पेज से वोट जागरूकता के तहत एक अपील पोस्ट किया।

उन्होंने ने कहा जौनपुर कि सम्मनित जनता से मेरा विनम्र निवेदन है। कि आज निकाय चुनाव मे अधिक से आधिक संख्या मे अपने वोट करने के अधिकार का प्रयोग कर् क्षेत्रीय विकास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करे ताकि एक विकसित और वैभवसाली जौनपुर का हमारा साझा स्वप्न जल्द से जल्द साकार हो सके। लेकिन ललई यादव ने ने एक अनूठी मतदातओं के लिये एक महत्पूर्ण पहल शुरू मानी जा रही है। लोगों का कहना है एक तरफ सपा को वोट एक  सही निर्णायक भूमिका को चुनने की अपील कर रही है.

ज्ञात हो खुटहन प्रकरण के कारण चुनाव प्रचार से दूर थे। लेकिन अपने विचार पहुँचाने मे समाजवादी कार्यकर्ताओ मतदातओं मे कोई कसर नहीँ छोड़ी उनके भाई संजय यादव अधिवक्ता ने अपने मजबूती के साथ प्रचार-प्रसार  मे डटे रहे।

Similar News