पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव सहित पूरे परिवार का वोटरलिस्ट से नाम गायब

Update: 2017-11-29 07:18 GMT
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की तमाम शिकायतें आ रही हैं. इनमें कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं.
इसी क्रम में जौनपुर में पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब मिला है. यही नहीं उनके पूरे परिवार का नाम ही लिस्ट में नहीं मिला.
जौनपुर नगर के वार्ड नम्बर 9 उमरपुर में सुबह वोट डालने परिवार के साथ पहुंचे पारसनाथ यादव ने जब नाम चेक कराया तो पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है. इसके बाद उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.
वहीं जौनपुर नगर पालिका के दो वार्डों में 500 लोगों के नाम गायब होने से विरोध शुरू कर हो गया है. वार्ड-28 जोगियापुर और 24 नाक्खास में नाम कटने से नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ में जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया.
मतदाताओं का आरोप है कि हर चुनाव में वे वोट डालते आ रहे हैं लेकिन इस बार उनका नाम ही काट दिया गया है. ये जानबूझकर किया गया है. उन्होंने बीएलओ सहित तमाम सरकारी अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही.
उधर जौनपुर में ही दो फर्जी वोटर गिरफ्तार किए गए हैं. शाहगंज तहसील वार्ड के बूथ संख्या 8 पर दूसरे के नाम पर वोट डालने आए दो युवकों को पकड़ लिया गया. पीठासीन अधिकारी ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Similar News