इटावा के बढ़पुरा थाने पर ग्रामीणों का हमला, सिपाहियों को पीटा

Update: 2017-11-28 13:42 GMT
इटावा - रिटायर्ड फौजी ने गांव वालों के साथ मिलकर बढ़पुरा थाने पर हमला कर दिया। थाने के सिपाहियों को पीटा और थाने के अभिलेख फाड़ दिए। हमलावर बाइक ले जाने का प्रयास करने लगे जिससे थाने में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पहुंचे पुलिस बल ने चार लोगों को पकड़ा। सूचना मिलने पर एसएसपी वैभव कृष्ण सहित कई अफसर थाने पहुंचे। नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने पूर्व फौजी राम बहादुर सिंह की बाइक को सीज कर दी थी।इस पर रामबहादुर ने पुलिस कर्मियों को धमकाया था।
 बाइक सीज होने के बाद पूर्व फौजी राम बहादुर अपने गांव मनिकापुरा जाकर सोमवार देर रात गांव से करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर बढ़पुरा थाने आ गया। उसने थाने आते ही कार्य कर रहे मुंशी से गाली-गलौज शुरू कर दी और बाइक की चाबी छीन ली। थाने में रखे अभिलेख फाड़ डाले। शोर सुनकर थाने के और सिपाही बाहर आ गए। इस पर रामबहादुर के साथ आए लोग सिपाहियों से मारपीट करने लगे। सिपाहियों की सूचना पर उदी चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वशिष्ठ पुलिस बल के साथ थाने पहुंच गए और बंदूकेें तानकर चार लोगों को पकड़ा जबकि पांच भाग निकले। थाने में उदी चौकी इंचार्ज ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने राम बहादुर सिंह, उनके पुत्र अभिनव उर्फ राहुल के अलावा दिव्यांशु पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम मनिकापुरा व श्याम सिंह पुत्र राजाराम निवासी ग्राम असवा थाना बढ़पुरा को गिरफ्तार कर लिया। घटना के आरोपी जोगिंदर पुत्र नवाब सिंह, सुरेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह, बलराम सिंह पुत्र लाखन सिंह, मनोज सिंह पुत्र बलराम सिंह, लल्लू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम मनिकापुरा भाग जाने में सफल रहे। 
इधर पीडि़त पक्ष के लोगों ने भी पुलिस पर घर पर धावा बोलकर महिलाओं से मारपीट का आरोप लगाया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आरोपियों ने थाने में घुसकर हंगामा कर पुलिस कर्मियों से मारपीट की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Similar News