औरैया - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार ही प्रदेश में विकास करा सकती है। भाजपा का अब तक का कार्यकाल पूरी तरीके से फ्लॉप रहा। विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। युवाओं के लिए रोजगार की बात करने वाली सरकार ने अब तक कोई रोजगार नहीं उपलब्ध कराया। युवाओं के लिए सपा ही रोजगार भी उपलब्ध कराएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिधूना इलाके के गांव कन्नूर में समाजसेवी मुख्तयार सिंह की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे।