सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, जाति विशेष के लोगों को किया गया वोट डालने से वंचित
लखनऊ निकाय चुनाव में मतदाता सूची में खामियों को लेकर समाजवादी पार्टी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मतदाता सूची में हुई खामियों की जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मनमाने रवैये के चलते जाति विशेष के मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और राजेंद्र चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ में संपन्न हुए निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम न होने के चलते वोट डालने से वंचित रह गए थे। वोट न डाल पाने से नाराज लोगों ने कई जगहों पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया था।
मीडिया में इसकी खबरों का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को लखनऊ के मंडलायुक्त को जांच सौंपी है। मंडलायुक्त 15 दिसंबर तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपेंगे। इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन आधिकारी व डीएम कौशल राज शर्मा ने नगर निगम के सभी आठ जोनल अधिकारियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को भी कहा था।