फैज़ाबाद में खून देकर सपाई सेलिब्रेट कर रहे हैं मुलायम सिंह यादव का जन्मोत्सव
यहां पर हर वर्षों की तरह अबकी बार भी चलेगा 79 दिनों तक कार्यक्रम
प्रतिवर्ष सपा संरक्षक मुलायम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मनाते हैं विशाल जन्मोत्सव कार्यक्रम
फैजाबाद । गत कई वर्षों से प्रति वर्ष अनवरत फैजाबाद - अयोध्या में चल रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मोत्सव के मौके पर होने वाले लम्बे आयोजन की शुरुआत हो गयी है।
इस बार समाजवादी पार्टी के युवा नेता और सपा सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह के प्रशंशक डॉ आशीष पांडे दीपू समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मोत्सव के मौके पर 79 दिवसीय (22 नवंबर 2017 से 8 फरवरी 2018) तक का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं . 79 दिनों तक चलने वाले इस अद्भुद आयोजन में मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु की कामना को लेकर सामजिक कार्य किये जायेंगे जिसमे गरीबों की मदद,वृक्षारोपण ,धार्मिक अनुष्ठान ,सामूहिक भोज और रक्तदान के जरिये ज़रुरत मंद को जीवन दान देने की मुहीम शामिल है . इसी कड़ी में साल 2017 में 79 दिनों तक चलने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम में इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घघाटन समाजवादी पार्टी की अयोध्या मेयर पद प्रत्याशी गुलशनबिंदु ने किया.
प्रतिवर्ष सपा संरक्षक मुलायम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मनाते हैं विशाल जन्मोत्सव कार्यक्रम
इस मौके पर गुलशन बिंदु ने 79 दिवसिय जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक और जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष/समाजवादी ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा गरीबों और असहायों के लिए नेता जी के जन्मोत्सव में चलाये गए निःशुल्क रक्तदान शिविर को समाजवादी मूल्यों की पहचान बताया. दिल्ली से आये हुए प्रख्यात ज्योतिषाचार्य और कथाविद प. डॉ राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा पिछले 5 वर्षों से मनाये जा रहे इन अदभुत जन्मोत्सव कार्यक्रमों की प्रसंसा की,बताते चलें की डॉ आशीष पांडे दीपू आज रक्तदान शिविर में अभिनव चतुर्वेदी, दिलीप कुमार भोलू, मयंक दृवेदी, संदीप पाण्डेय, आशीष जायसवाल, देवानंद मिश्र ने रक्तदान किया,79 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा की नेता जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों और असहायों की सेवा में लगा दिया,इसलिए उनके पढ़ाये हुए पाठ से हम नौजवान साथियों को ऐसे सेवा के कार्यो को करने की ऊर्जा मिलती है। इस रक्तदान शिविर में मोनू पाठक, भूपेंद्र पाण्डेय, अंशु सिब्बल, आशीष तिवारी, आचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।