आजम खान ने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही

Update: 2017-11-27 11:48 GMT
संभल में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा यूपी की ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए गए बयान को बीजेपी ने जहां इसे उनकी हताशा करार दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता इसमें कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं देखते.
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन कहते हैं कि आज़म साहब ने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है. उन्होंने उन अफसरों को जो बीजेपी के नुमाइंदे बनकर काम कर रहे हैं. उनकों यही कहा कि लोकतंत्र में एक ही सरकार नहीं रहती है.
वहीं गिरिराज सिंह पर सुनील सिंह साजन ने कहा कि बीजेपी के लोग जब मुद्दों पर फसेंगे तो इतिहास को गलत साबित करते हैं. ये पढ़ा कहां है, ये बता दें, वो हमें भी बता दें. सबसे खराब इतिहास आरएसएस और बीजेपी का है, इसलिए ये दूसरों पर बात घूमते है.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर सुनील सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने वोटिंग की गड़बड़ी पर सवाल उठाया है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है. मोहल्ले के मोहल्ले जब वोट ना दे सके तो गलत तो है. नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव एक ही जगह वोट डालते हैं. लखनऊ में जिन बड़े नेताओं ने वोट नहीं डाला ये तो बिल्कुल खराब बात है.
उन्होंने कहा कि ये आश्चर्य वाली बात नहीं है कि एनेक्सी भगवा हो गई, इमारतें भगवा हो गई. अगर भगवा होने से रेल हादसे रुक जाएं तो रेल को भी भगवा कर दीजिए. भगवा अगर तरक्की का विकल्प है तो करिए. लेकिन भगवा आस्था का प्रतीक है.
वहीं कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर सुनील सिंह ने कहा कि दोस्ती और गठबंधन अलग-अलग है, गठबंधन विधानसभा चुनाव में था. अब हमारी दोस्ती है. लेकिन अच्छा तालमेल गठबंधन नहीं हो सकता.

Similar News