आजम खान की अधिकारियों को धमकी- अगर 5 साल से ज्यादा नौकरी करनी है तो सुधर जाओ

Update: 2017-11-27 10:16 GMT
संभल में चुनावी सभा में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मंच से उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जिनको 5 साल नौकरी करनी है, वे चाहे कुछ भी करें. जिन्हें 5 साल से ज्यादा समय नौकरी करनी है, वे चुनाव ईमानदारी से कराएं.
आजम यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि आप कहते हैं कि राम हमारे पूर्वज हैं, कृष्ण हमारे पूर्वज है, हम मानते हैं. क्या योगी, मोदी मानेंगे हिंदुओं के मोहम्मद साहब भी पूर्वज थे.
सुब्रमणियम स्वामी पर आरोप लगाते हुए आजम ने कहा कि हमें कहा जाता है कि देश के सारे मुसलमान गद्दार हैं, आईएसआई के एजेंट हैं. उनके दोनों दमाद भी मुसलमान है तो वो भी एजेंट हो गए.
आजम ने कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल को आस्तीन का सांप बताया. उन्होंने सांसद डॉ शफीक उर रहमान वर्क पर भी निशाना साधा. आजम ने कहा कि जब सभा के दौरान बीजेपी का जुलूस निकला था तो किसी ने कहा कि किसी की सभा चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर और एसपी की ये नाकामयाबी है.
उन्होंने पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए कहा​ कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो ऐसा नहीं होता. जो यह हो रहा है बीजेपी की सरकार में हो रहा है. आजम ने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है कि संभल से चेयरमैन पद के लिए इतने प्रत्याशी खड़े हैं. मैं बाहर का नहीं हूं मैं तुम्हारा ही हूं, जिस दिन मैं नहीं रहा उस दिन के बाद तुम्हारी कोई मदद नहीं कर पाएगा.
साथ यह भी कहा रानी पद्मावती फिल्म का लेकर तरह-तरह का विरोध कर रहे हैं. मगर जब कभी एक अदाकारा फिल्म स्टार ने अपनी पांव में घुंघरू बांध के तवायफ का रोल अदा किया था हमने न तो कभी विरोध किया. हमारी बदकिस्मती थी.

Similar News