जो अंगुलियां वोट के बाद उठती हैं नहीं उठीं कल, अब सरकार की मंशा पर उठने लगी

Update: 2017-11-27 06:44 GMT

लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कल हुए निकाय चुनाव को लेकर ट्वीट किया, सांसद,मंत्री और मेयर के नाम लिस्ट से गायब, जनता से वोट डालने की अपील का क्या फायदा, जो अंगुलियां वोट के बाद उठती हैं नहीं उठीं, वोट देने के बाद लोग अपनी अंगुलियां दिखाते हैं, वो अंगुलियां सरकार की मंशा पर उठने लगेंगी, विश्वास लोकतंत्र की सबसे बड़ी जरूरत-अखिलेश, चुनावी प्रक्रिया में विश्वास सबसे बड़ी जरूरत।


Similar News