गाजियाबाद : राम और कृष्ण को लेकर पिछले दिनों आए मुलायम के बयान के बाद राज्यसभा सदस्य और पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर रविवार को जमकर निशाना साधा। निकाय चुनाव में वोट डालने साहिबाबाद के सूर्यनगर पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी बनाने वाले मुलायम सिंह अब वोट बैंक की राजनीति के लिए भगवान कृष्ण की शरण में आ गए हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों की भी तारीफ की। अमर सिंह का स्थाई निवास सूर्यनगर में है।
वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हंिदूुत्व को मजबूत बनाया है। समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी बनाने वाले मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पिछले कई साल से अल्लाह का नाम जप रहे थे। वोटबैंक की राजनीति के लिए अब कृष्ण-कृष्ण जपने लगे हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव सैफई में कृष्ण की मूर्ति बनवा रहे हैं। इसके बाद पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया था कि राम सिर्फ उत्तर भारत में पूजे जाते हैं जबकि कृष्ण को पूरा भारत पूजता है।