सपा के प्रति आम जनता का बढ़ रहा विश्वास नगरीय निकाय चुनाव में दिखा है

Update: 2017-11-26 16:05 GMT

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक सपा के प्रति मतदाताओं का सकारात्मक रुझान दूसरे चरण में भी बना रहा। समाजवादी उम्मीदवार पहले से ज्यादा सीटों पर विजयी होंगे। भाजपा के झूठे वादों से जनता ऊब चुकी है क्योंकि केंद्र व प्रदेश में सरकारें होने के बाद भी जनकल्याण की कोई प्रभावी योजना अमल में नहीं आ सकी।

कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महंगाई व बेरोजगारी जैसी समस्याएं सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही हैं। भाजपा का रंग तेजी से उतरता जा रहा है। सपा के प्रति आम जनता का बढ़ रहा विश्वास नगरीय निकाय चुनाव में दिखा है। दूसरा चरण भी पहले की तरह सपा के पक्ष में रहेगा। अखिलेश यादव की मजबूत व निष्पक्ष छवि का लाभ सपा उम्मीदवारों को मिल रहा है।

दूसरे चरण में मतदान के रुझान से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता भाजपा से बेहद नाराज है। उसे नोटबंदी व जीएसटी का नुकसान झेलना ही पड़ेगा।

Similar News