अखिलेश के ट्वीट से झलका मतदाताओं का दर्द, किया डिजिटल इंडिया पर प्रहार

Update: 2017-11-26 08:23 GMT

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का दूसरा चरण शुृरू हो गया है। इटावा, फर्रुखाबाद और बांदा में मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। मतदान स्थल पर पहुंचने के बाद सूची में नाम ने होने के चलते लोगों के हाथ निराशा आ रही है। मतदान प्रेमियों का यह दर्द यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक ट्वीट में साफ झलक रहा है।

इसी के साथ अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने पर भी एक तीखी आलोचना की है।  सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट है कि आज के चुनावों में मतदाता सूची में बहुत से मतदाताओं के नाम गायब हैं। इस प्रकार का डिजिटल इंडिया हमें आगे नहीं ले सकता।

Similar News