सपा के कट्टर कार्यकर्ता टिकट ना मिलने पर भी निभा रहे है अखिलेश से वफादारी

Update: 2017-11-26 07:52 GMT

लखनऊ । निकाय चुनाव मे प्रभात यादव का टिकट मिल कर भी कट गया लेकिन सपा के प्रति जज्बे में कोई कमी नहीं दिख रही विक्रमादित्य वार्ड से सपा ने जिसको प्रत्याशी घोषित किया उसके लिए प्रभात जी जान से जुटे रहे, इसका पूरा फायदा सपा को मिलना तय है .

लोंगो में टिकट नही मिलने से काफी असंतोष देखा जाता है । लेकिन सपा को एकजुटता कायम रखने में प्रभात ने मिसाल कायम की । विक्रमादित्य वार्ड से सपा ने चार दावेदारों को लिस्ट प्रदेश कार्यालय पर भेजा था। जिसमे जिले के सियासी चर्चा मे प्रभात यादव भी थे। लेकिन प्रदेश के नेता किन्ही कारणो से अयोग्य समझा। और सपा के दुसरे कार्यकर्ता पर दाँव लगाया। जिससे प्रभात काफी आहत हुए इसके बाद भी सपा से घनिष्ठ सम्बंध होने व रार्ष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशो का पालन करते हुये। प्रभात यादव ने सपा के पक्ष मे जनसंपर्क किया ।

प्रभात को पार्टी से बड़ी उमीदें थी लेकिन जो पार्टी ने निर्णय लिया है उससे सहमत है और सहयोगी साथी को चुनाव लड़ने में तत्पर है । उन्हे जिताने के लिये पूरे जोर शोर से जनसंपर्क किया है। जनता की आवाज़ से बोले अपने नेता अखिलेश यादव पर उमीद करता हूँ। भविष्य मे विश्वास जरूर जतायेगे।

Similar News