लखनऊ- निकाय चुनाव के वार्ड रानी लक्ष्मीबाई में मतदान के दौरान मतदाता सूची से नाम गायब होने पर लोगों ने हंगामा किया। जो लोग वोट नहीं डाल सके वह नाराज होकर वापस चले गये। पूर्व पार्षद शफीकुर्रहमान का आरोप कि प्रशासन ने नियोजित तरीके से उनके समर्थकों के वोट काट दिए हैं। वार्ड में कुल २० हजार मतदाता हैं, जिसमें से इस चुनाव में १५ फीसदी वोट सूची से गायब हैं। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षित मतदाता सूची का जब पहला प्रकाशन हुआ तो उसमें वोटर के नाम थे, लेकिन पता नहीं कब दूसरी सूची जारी हो गई जिसमें से ३००० लोगों के नाम गायब हो गये।
राजधानी के वार्ड नंबर 15 के बरावन खुर्द स्थित त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर 277 पर सुबह 10 बजे पार्षद एवं मेयर पद कुल 158-158 वोट पड़े थे ,लेकिन शो के दौरान उनकी संख्या 26 दिख रही थी। जिस पर पूर्व पार्षद पंकज पटेल के एजेंट हरिओम साहू ने विरोध कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पंकज पटेल ने जिलाधिकारी को सूचना दी। तो सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा करने वालों को शांत कराकर जांच शुरू की।
त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर 277 पर पड़े वोट कम शो होने पर हुए विवाद पर पीठासीन अधिकारी फर्जी होने की अफवाह फैल गई। हंगामा बढ़ा तो वोट पड़ना बाधित हो गया। सूचना सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो जांच के पता चला कि पीठासीन अधिकारी फर्जी नहीं बल्कि असली था। लेकिन ईवीएम में कम वोट शो होने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी को पूछतांछ करने के लिए अपने साथ ले गये।