डीएम फर्रूखाबाद ने चुनाव में लगे अफसर को थप्पड़ मारे

Update: 2017-11-26 04:46 GMT

लखनऊ- डीएम फर्रूखाबाद ने बदतमीजी की हद पार की, चुनाव में लगे अफसर को थप्पड़ मारे, सहायक निर्वाचन अधिकारी पर तमाचों की बारिश, भारी मीटिंग में डीएम ने एआरओ को पीटा, डीएम मोनिका रानी ने सभी मर्यादा तोड़ी, बिना किसी कसूर एआरओ दीपेंद्र को पीटा, डीएम के सवाल पूछने पर घबरा गए थे दीपेंद्र, घबराकर जैसे पीछे हटे डीएम ने थप्पड़ मारे, मोनिका रानी विवादित छवि की अफसर हैं , सहारनपुर,चित्रकूट में भी ऐसी बदतमीजी की थी , राज्य निवार्चन आयोग से मोनिका की शिकायत, चुनाव पर्यवेक्षक से भी लिखित शिकातय हुई, अहंकार में चूर आईएएस मोनिका की बदतमीजी।


Similar News