न्यूज एंकर की टिप्पणी : समुदाय विशेष के लोगों ने घेर लिया थाना, काटा हंगामा

Update: 2017-11-25 03:07 GMT

एक न्यूज चैनल के एंकर की विवादित टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। शुक्रवार को गुस्साए लोगों ने कानपुर का ग्वालटोली थाना घेरकर हंगामा किया और एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ग्वालटोली मकबरा निवासी शिया शहरकाजी मौलाना अली अब्बास खां ने तहरीर में कहा है कि एक निजी न्यूज चैनल के एंकर रोहित सरदाना ने अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व ईसाई धर्म) की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है। एंकर ने दोनों समुदायों कीपवित्र हस्तियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

इससे दोनों समुदाय के लोगों में गुस्सा है। शहरकाजी ने एंकर के ट्वीट की एक प्रति भी तहरीर के साथ दी। दोपहर में शहरकाजी तमाम लोगों के साथ ग्वालटोली थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने यह कहकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि मामला दूसरे जिले का है, जहां बैठकर एंकर ने यह टिप्पणी की है, वहीं पर रिपोर्ट लिखी जाएगी।

इस पर लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा और नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जब तक एंकर पर रिपोर्ट नहीं दर्ज होगी, वे लोग थाने से नहीं हटेंगे। थानाध्यक्ष ने बताया शहरकाजी की तहरीर पर न्यूज चैनल के एंकर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

Similar News