मीरा ने कहा, लोगों का विश्वास नहीं खोऊंगी

Update: 2017-11-25 02:18 GMT

लखनऊ : प्रचार के अंतिम दिन सपा की मेयर उम्मीदवार मीरा वर्धन ने रोड शो कर वोट मांगा। इससे पूर्व उन्होंेने अपने ससुर आचार्य नरेंद्र देव जी की समाधि पर हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया। पूर्वाह्न् 11 बजे उनका रोड शो कैसरबाग के सपा कार्यकाल से शुरू हुआ।

वाहन की छत पर बैठी मीरा ने हर किसी से हाथ जोड़कर साइकिल पर मुहर लगाने की अपील की। इसके बाद उन्होंने हनुमान सेतु के आसपास के वाडरें में जनसंपर्क कर वहां के निवासियों की जनसमस्याओं को सुना और लखनऊ के विकास के लिए वोट देने की अपील की ।

उनके रोड शो में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ, पूर्व मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्र, रविदास मेहरोत्र, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी और उपाध्यक्ष अमित सक्सेना भी थे। वाहनों का काफिला नजीराबाद पहुंचा तो वहां भी कार्यकर्ताओं की टीम जुड़ गई और फिर अमीनाबाद, महिला कॉलेज से गुजरते हुए नादान महल रोड के बाद रोड शो का समापन नक्खास चौराहे पर हुआ। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा उनका मकसद इस शहर और यहां की जनता को विकास देना है और वह वादा करती हैं कि जीत के बाद शहरवासियों के विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरूंगी। वह लखनऊ वासियों के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगी, जिन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी मिली है उन पर खास ध्यान दिया जाएगा। साथ ही समाजवादी पार्टी की विकास धारा को लखनऊ की जनता तक ले जाने का काम करूंगी

Similar News