पूर्व मंत्री आनन्दसेन को दी गयी जान से मारने की धमकी, एसएसपी से मिलकर किया कार्यवाही की मांग
फैजाबाद। बीकापुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव के मोबाइल नम्बर-9415056302 पर 22 नवम्बर को सायं 3.55 बजे जान से मारने का मैसेज आया कि नौ दिन बाद तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी। श्री यादव को 8269179519 के नम्बर से मैसेज आया। मैसेज में 9421518060 व 8698620247 पर बात करने के लिये कहा गया। श्री यादव ने दोनों नम्बरों पर बात की जिसमें एक नम्बर घण्टी जा रही है लेकिन फोन उठ नहीं रहा है। दूसरे नम्बर पर घण्टी गयी फोन उठने पर महाराष्ट्र के शहर भुसावल से शेशाक नाम के व्यक्ति ने उठाया और बात की। शेशाक ने कहा मुझे नहीं मालूम कि मेरा नम्बर आपके मोबाइल के मैसेज पर कैसे आया। श्री यादव ने 8269179519 नम्बर से आये मैसेज पर उस नम्बर पर बात करने की कोशिश की लेकिन फोन बन्द बता रहा है। इस प्रकरण को लेकर श्री यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल के कार्यालय पर जाकर मुलाकात की और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीनों नम्बरों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी व तीनों नम्बरों को सर्विलांस पर लगाने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही इस प्रकरण का खुलासा होगा। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। हत्या, बलात्कार, लूट और अपहरण की घटनाओं पर कोई नियन्त्रण नहीं रह गया है। अपराधी भय मुक्त है और आम नागरिक त्रस्त है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताकर झूठा प्रचार करने वाले भाजपा की सरकार में भाजपा के गुण्डे पुलिस की पिटाई कर रहे हैं, थाने में भाजपा के नेताओं का राज है।