कानपुर देहात- सपा-बीजेपी प्रत्याशी के बीच जमकर बवाल, सपा प्रत्याशी को पैसे बांटते रंगेहाथ बीजेपी प्रत्याशी ने पकड़ा था, सपा समर्थकों ने घर में घुसकर दी धमकी, आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर, अमरौधा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी हैं प्रतिभा गौतम, कानपुर देहात से बीजेपी की प्रत्याशी है फूलमती संखवार, भोगनीपुर के बीजेपी विधायक प्रशासन पर भड़के।