ये कौन सा स्वास्थ्य विभाग, कौन सा सिस्टम है योगी जी

Update: 2017-11-24 06:21 GMT

इलाहाबाद  : इलाहाबाद में मानवता का सिर फिर झुका। सास की लाश कंधे पर रख 40 किमी पैदल चला, टैम्पो वाले ने सास को मौत पर उतार दिया था कोई एम्बुलेंस नहीं,कोई अन्य व्यवस्था नहीं थी श्रवण की तरह कंधे पर सास की लाश थी ये इलाहाबाद की घटना सिस्टम पर बड़ा सवाल हैं आम आदमी को सम्मानजनक मौत भी नसीब नहीं मौत के बाद सम्मानजनक व्यवस्था भी नहीं कौन सा स्वास्थ्य विभाग, कौन सा सिस्टम !


Similar News