राम विवाह बारात का पुष्प वर्षा करके सुल्तान अंसारी ने भव्य स्वागत

Update: 2017-11-23 16:21 GMT
अयोध्या।फैज़ाबाद, श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर राम कोट के विविध मंदिरों से निकाली गई राम बारात में मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षाकर आपसी सौहार्द, गंगा जमुनी तहजीब व एकता की मिशाल कायम की। 
  अयोध्या के आलमगंज कटरा में युवा सपा नेता सुल्तान अंसारी पुत्र समाजसेवी नन्हें मियां ने सैकड़ो मुस्लिम भाइयो के साथ जब राम विवाह में बारात का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया तो चहुह्ओर आपसी सौहार्द का जो नजारा दिखा वह काफी काबिले तारीफ व हर्ष का रहा। 
      इस दौरान सपा नेता मो. सुल्तान अंसारी ने कहा कि मानवता व इंसानियत से बढ़कर कुछ नही हैं। भगवान राम ने सबको एक नजर से देखा। उनके नजर में हम सब हिन्दू- मुस्लिम भाईगण सर्व प्रथम एक मानव व सच्चे इंसान हैं। हमारे राष्ट्र व देश की तरक्की देश की एकता व अखंडता से ही होगा। इस दौरान सुल्तान अंसारी ने राम बारात में शामिल सभी साधु-संत व बारातियों का पुष्प वर्षा व गले मिलकर स्वागत किया एवं राम विवाह की सभी को बधाई भी दिया। 
  इस मौके पर मो. परवेज अंसारी,रेहान ,प्रियेश दुबे ,ददन शास्त्री ,गंगाराम,शाबान खान,महताब खान,अंकित पाण्डेय,विकास पाठक,अकरम भाई पप्पू एवं कैफ सहित अन्य लोग रहे शामिल रहे।

Similar News