अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पुजारी और सपा समर्थक भिड़े

Update: 2017-11-22 08:15 GMT

अयोध्या के कटरा मतदान बूथ पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने वहां मौजूद सपा समर्थकों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा दिया। इतने में वहां मौजूद सपा के करीब 6-7 समर्थकों और पुजारी के समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई।
वहां मौजूद पुलिस टीम और लोगों के समझाने बुझाने पर सभी किसी तरह शांत हुए। इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग थाने पहुंचे। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही है। 
गोंडा के मारवाड़ स्कूल पोलिंग बूथ पर बुधवार दोपहर सभासद के बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच फर्जी वोट‌िंग को लेकर झड़प हो गई। वार्ड नंबर चार से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इजराइल और निर्दलीय अबोले ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया।
इसी को लेकर दोनों में तीखी झड़प हो गई। माहौल बिगड़ने से पहले वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों को काबू में किया फिर बसपा प्रत्याशी को साथ पकड़कर कोतवाली ले गई।

Similar News