कानपुर, उन्नाव, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, हमीरपुर में ईवीएम खराब होने पर की जगहों पर हंगामा

Update: 2017-11-22 06:46 GMT
न‌िकाय चुनाव के दाैरान एक के बाद एक ईवीएम मशीन खराब हाेने से लाेगाें ने बवाल करना शुरू कर ‌द‌िया। ‌हंगामा बढ़ता देख पु‌ल‌िस ने जमकर लाठियां भांजनी पड़ी। कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया वार्ड-63 में दो ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदाताअाें ने हंगामा करना शुरु कर द‌िया। बबाल बढता देखा पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। ज‌िसके बाद मामला शांत हुअा। 9 बजे तक 9 प्र‌त‌िशत मतदान हाे चुका है।
कानपुर के वार्ड 104 पर एक घंटे तक मतदान रुका रहा। इवीएम मशीन में कोई भी बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जाने का आरोप लगा कर लाेगाें ने जमकर हंगामा काटा। चुनाव अध‌िकार‌ियाें ने माैके पर पहुंचकर मामला संभाला। पीठासीन अध‌िकारी काे हटाकर इवीएम बदलने के बाद ‌पुन मतदान शुरु हाे सका।
इवीएम मशीन खराब हाेने का एक एेसा ही मामला कानपुर रविदास पुरम वार्ड 9 के बूथ नंबर 147 में भी देखने काे म‌िला। इवीएम खराब हाेने की बात सुनकर लाेग भड़क गए। लाेगाें में अाक्राेश देख अधिकारी मशीन चेक करने में जुट गए। मशीन के ठीक हाेने के बाद मतदान शुरु हाे सका।
कानपुर के नौबस्ता में ड्रोन से निगरानी हुई फिर बंद कर दिया गया। जिसपर पुलिस ने आपत्ति जताई कि ड्रोन को क्यों नहीं चालू किया जा रहा है। मछरिया वार्ड 63 में पोलिंग स्टेशन पर बवाल कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज। वार्ड 62 स्वर्ण जयंती विहार की सुघर सिंह अकादमी और कन्हैय्या लाल पोलिंग स्टेशन में evm मसीन ख़राब,जनता का हंगामा,जनता ने जमीन पर बैठ कर विरोध जताया।
कानपुर निकाय चुनाव 2017 वार्ड 70 में चुनाव चिन्ह आवंटन में गड़बड़ी । घंटी वाले को मिली खड़ाऊ। शिकायत के बाबजूद निर्वाचन अधिकारी ने नही सुना।
जालौन जनपद में मतदान प्रतिशत 9:30 बजे सुबह नगर पालिका उरई 11.00 कोंच 11.5 कालपी 11.00 जालौन 13.5 नगर पंचायत कदौरा 9.7 कोटरा 13.5 नदीगांव 13.5 माधौगढ़ 14.5 रामपुरा 7.5 ऊमरी 6.0
कानपुर वार्ड 70 में चुनाव चिन्ह आवंटन में गड़बड़ी। घंटी वाले को मिली खड़ाऊ। शिकायत के बाबजूद निर्वाचन अधिकारी ने नही सुना। इसी तरह हरदोई और जालौन के तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने पर लोगों ने हंगामा किया।
चुनाव आयोग के दावों की खुली पोल कानपुर चकेरी के वार्ड 62 के पोलिंग बूथ पर अभी तक नही शुरू हो पाया मतदान बूथ की तीनों मशीने हो गयी खराब अब तक सेकड़ो मतदाता वापस लौट चुके है

Similar News