आगरा के कई केंद्रो में ईवीएम खराब, लगी लोगों की लंबी लाइनें

Update: 2017-11-22 03:03 GMT
लखनऊ - आगरा में भी पहले चरण के निकाय चुनाव शुरू हो चुके हैं और इसे लेकर स्थानीय लोगों में भी खास उत्साह है। लोग सुबह होते ही अपने चुनाव केंद्रों पर पहुंच गए। लेकिन आगरा के कई केंद्रों में ईवीएम खराब होने से लोगों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई हैं।
यहां के वार्ड संख्या 55 के चुन्नीलाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में तीन मशीन खराब निकलीं हैं। अभी तक मतदान नहीं शुरू हो सका है। मतदान केंद्र पर वोटरों की भीड़ लगती जा रही है। वहां पहुंचे सभी लोगों में गुस्सा है कि अधिकारियों ने पहले मशीनें क्यों नहीं चेक करवाईं।
मौके पर पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और मतदान कार्मिकों ने मदद की तब जाकर ईवीएम को शुरू किया जा सका। वहीं निगम के कमला नगर में सरस्वती विद्या मंदिर स्थित पोलिंग सेंटर पर बूथ संख्या 963, 959 पर भी ईवीएम खराब मिले जिसके चलते फिलहाल वहां मतदान रुका हुआ है।

Similar News