मंगलवार को मोहल्ला गांधी नगर निवासी पूर्व सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी की शादी समारोह में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए उमड़ी भीड़ सपा प्रत्याशियों पर भारी पड़ गई।
कन्नौज के गुरसहायगंज में अखिलेश यादव के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सपा के सिंबल वाली टोपियां पहनकर पहुंच गए। उड़न दस्ता प्रभारी ने इसे धारा 144 का उल्लंघन माना। इसी के साथ प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के सिंंबल वाली टोपियां लगाने पर इसे आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज किया गया। उड़न दस्ता प्रभारी ने गुरसहायगंज में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
समारोह स्थल पर अखिलेश यादव के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सपा के सिंबल वाली टोपियां पहनकर पहुंच गए। इन लोगों में सपा के अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशी भी थे। अपर शोध अधिकारी और उड़न दस्ता प्रभारी वाईके मंजुल इसी दौरान समारोह स्थल के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के जानकारी मिली। इस पर वह पूर्व विधायक के आवास के पास पहुंचे।
इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी सपा पार्टी के सिंबल की टोपियां लगाए थे। अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशियों की भीड़ लगी थी। इस पर उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। धारा 144 और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में कई चेयरमैन और सभासद पद के अज्ञात प्रत्याशियों को आरोपी बनाते हुए गुरसहायगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाल महेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि उड़न दस्ता प्रभारी द्वारा दी गई वीडियो को देखकर उसमें मौजूद प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कस्बा चौकी प्रभारी अरूण यादव को सौंपी गई है। फिलहाल मुकदमा अज्ञात में दर्ज किया गया है।