भाजपा आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भी तार-तार कर रही
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि नगर निकाय के चुनावों में भाजपा आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भी तार-तार कर रही है। निकाय चुनावों की निष्पक्षता, स्वतंत्रता सभी संदेह के घेरे में है। सरकारी साधनों का खुला दुरूपयोग हो रहा है। चुनाव आयोग को इस स्थिति का स्वयं संज्ञान लेकर भाजपा की अराजक गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहिए। राज्य सरकार के मंत्रीगण जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उससे राजनीति के स्तर में भीषण गिरावट का प्रदर्शन हो रहा हैं।
सपा प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में सार्वजनिक रूप से यमराज और जेल भेजने जैसी बातों का कोई स्थान नहीं हो सकता है। भाजपा का नेतृत्व अपराध बोध से ग्रस्त हैं और जनता को धमकाने तथा आतंकित करने में लग गए हैं। यह कैसा कानून का राज है?उधर, कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि नगर निकाय चुनाव में खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तमाम घोषणाएं कर रहे हैं।