बिलारी नगर के मोहल्ला अंसरियान एवं वार्ड नंबर 13 14 के वाशिंदों से मुलाकात की और अपनी पत्नी हज्जन नायाब जहां के हक में वोट करने की अपील की और कहा कि आप सभी के सहयोग से हम विजय होते हैं तो नगर को आदर्श व स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा इसके अलावा मोहल्ले वासियों से उनकी समस्याओं को जाना और नोट किया ।इस दौरान जनसंपर्क में समी राहुल हाशिम अंसारी मेहंदी हसन अंसारी शरीफ अंसारी अंसार भाई अजीम शेख फरमान अंसारी रिजवान शेख शाहिद मलिक रशीद फारूकी सलमान सलमानी राजा अंसारी अफजाल अंसारी मोहम्मद यूनुस अंसारी जाकिर सिद्दीकी आदि सहित अनेको मौजूद रहे.
.. रिपोर्ट वारिस बिलारी