मुख्यमंत्री से सपाई करेंगे माँग, विधायक ललई समेत अन्य लोंगो पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जाँच हो -जेपी यादव

Update: 2017-11-20 16:16 GMT
जौनपुर। कल आ रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज़ी उधर सपाईयो ने खुटहन मामले को लेकर विरोध करने तैयारी कर लिया है। समाजवादी लोहिया वहाँ वाहिनी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने आज पच्हटिया स्थित कार्यलय पर ने एक बैठक की और कहाँ की कल जिले मे प्रदेश के बादशाह आ रहे है। हम समाजवादी लोग एक ज्ञापन देना चाहेंगे। जिस प्रकार खुटहन ब्लाक प्रमुख के अविश्वास के मामलें मे जिले के लोकप्रिय नेता मा शैलेंद्र यादव ललई वआठ अन्य नामजद समेत 150 अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और तीन मुकदमा सम्मनित विधायक के ऊपर लगाया गया है। हम लोग माँग.करेंगे है। की इस इस अविश्वास प्रस्ताव के मामलें की जाँच किसी अन्य संस्था से करवाया जाये और निर्दोषों को ना फँसाया जाये। अगर मा.मुख्यमंत्री ज़ी मिलने की कोशिश करेंगे। अगर प्रशासन नहीँ मिलवाया तो हम कड़ा विरोध करेंगे 
। इस मौके पर युवजन सभा के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा सासद हरिवंश सिंह समर्थकों ने अंधाधुंध फायरिंग व अफरातफरी का माहौल बनाकर उसे पारित करवा लिया। इस मामले में पुलिस व प्रशासन का रवैया पूरी तरह भाजपा पक्षपाती का रहा। विनोद यादव, राजीव तिवारी,दलसिंगार यादव, मो .समीर, अखिलेश बिंद, आदि उपस्थित थे।

Similar News