समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को एक टीवी चैनल कार्यक्रम में कहा कि हैरानी होती है बीजेपी वाले इतने कॉन्फिडेंस से झूठ कैसे बोल लेते हैं। अखिलेश ने कहा कि जो गलत काम हुआ है उसकी जांच करा लें, लेकिन हमने जो काम किया है वैसा करके दिखाओ। हाल यह है कि ये लोग कहते हैं हमने कोई काम नहीं किया और समाजवादी सरकार के काम को ही अपना काम बता रहे हैं।
हर संस्था को मैनेज किया जा सकता है : मायावती से सपा के गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा, गठबंधन होगा या नहीं होगा यह तो नहीं पता। हम अभी अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं। मोदी सरकार के काम पर मूडीज़ की रेटिंग पर अखिलेश यादव ने कहा, मैं किसी एजेंसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन हमें पता है कि हर संस्था को मैनेज किया जा सकता है।
हमने भी मूर्तियां लगवाईं : उन्होंने कहा कि लोगों को उलझाने के लिए बीजेपी ने घोटाले के आरोप लगवाए। अखिलेश ने कहा कि हमने भी भगवान की मूर्तियां लगवाईं। हमने कृष्ण की प्रतिमा लगवाई, हमने हनुमान की प्रतिमा को बड़ा करवाया लेकिन चर्चा नहीं की। अयोध्या में सरकार के विमान को पुष्पक विमान बता दिया गया। इनके आठ महीनों में कोई काम नहीं हुआ। केवल लूट हुई।
सीएम हाउस में मंदिर बनवाया : अखिलेश ने कहा, मैंने सीएम हाउस में मंदिर बनवाया। रोज पूजा होती थी। मैंने और मेरी पत्नी ने व्रत रखा लेकिन कभी दिखावा नहीं किया। यह लोग दिखावे की राजनीति कर रहे हैं। मेरे घर में भी गाय है लेकिन कभी उसे चारा खिलाते हुए फोटो नहीं डाली। अगर कहेंगे कि तो मैं गाय के गोबर के साथ फोटो फेसबुक पर डाल दूंगा। अखिलेश ने योगी की बातों का जवाब देते हुये कहा कि बीजेपी अकेली धार्मिक माफिया नहीं है। पूजापाठ हम भी करते हैं, पर इनकी तरह दिखावा नहीं करते हैं।
किसी से नहीं डरता : सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं, चाहे योगी जी हों या कोई और। जनता ने इन्हें चुना है तो जनता ही वापस भेजेगी। निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम तक घर-घर जा रहे हैं। हमने अपना चुनाव कार्यकर्ताओं पर छोड़ा है, उन्हें भी आगे निकलने का मौका देना चाहिए। नोटबंदी और जीएसटी का बदला जनता चुनाव में लेगी।
इनके पास अपना दिखाने को कुछ नहीं: हमारी कमियां इसलिए गिनाते हैं कि क्योंकि अपना दिखाने के लिए है ही नहीं। यह लोग एनकाउंटर का डर दिखा रहे हैं। अगर एनकाउंटर का डर होता तो अपराध खत्म हो जाने चाहिए। फतेहपुर सीकरी में इनके लोग सेल्फी लेना चाह रहे थे, तभी घटना हुई किसके थे यह लोग।
गुजरात में अभी भी लोग खुले में शौच जा रहे : अखिलेश ने कहा, मुझे हैरानी होती है कि बीजेपी के लोग इतने कॉन्फिडेंस से झूठ कैसे बोल लेते हैं कि लोग इनती बातों का भरोसा कर लेते हैं। इन्होंने अलीगढ़ में कहा कि बूचड़खानों पर ताले लगा दिए. लेकिन सच्चाई कुछ और है। अब कह रहे हैं कि अवैध बूचड़खाने बंद होंगे पहले कहा था कि वैध-अवैध सभी बूचड़खाने बंद होंगे। प्रधानमंत्री तो कब से झाड़ू लगा रहे हैं लेकिन मैंने आज ही एक रिपोर्ट में पढ़ा कि गुजरात में अभी लोग खुले में शौच जा रहे हैं।