डॉक्टर की बेशर्मी ! निःशुल्क  की जगह माँगे 4 हजार रुपये डॉक्टर की उजागर हुयी संवेदनहीनता, महिला की हुयी मौत-जेपी यादव

Update: 2017-11-20 13:53 GMT
जौनपुर। जिला अस्पताल में इलाज के दरम्यान महिला की मौत से गुस्साएं परिजनो ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया पैसे की माँग किये जिसे पूरा नहीँ दे पाने के कारण हुई मौत। जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते पूरे चिकित्सालय में अफरा तफरा का माहौल कायम हो गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत करायी। 
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र गजना गांव के निवासी राजनाथ गौतम की पत्नी शीला देवी आज जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। उनके बच्चेदानी में खराबी होने के कारण बरिष्ठ सर्जन डा0 ए के शर्मा ने उसका आपरेशन किया। आपरेशन के थोड़ी देर बाद ही शीला की हालत विगड़ गयी। जब तक डाक्टर उनका इलाज करते इस दरम्यान उसकी मौत हो गयी। मौत से गुस्साए परिवार वालो ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गया। परिवार वालो का आरोप है कि आपरेशन करने के लिए डाक्टर चार हजार रूपये लिया उसके बाद सारी दवाई बाहर खरीदवाकर आपरेशन किया। डाक्टर की घोर लापरवाही से मेरे मरीज की जान चली गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह से परिजनो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस मामले पर डाक्टर का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो वे अपनी मोबाईल बंद करके अस्पताल से लापता थे।

Similar News