दीदारगंज सपा पूर्व विधायक आदिल शेख़ को गरीबों और मज़ूलूमों की दुआ ने सड़क हादसे में बाल बाल बचाया: हाफ़िज़ खुर्शीद जौनपूरी
रिपोर्ट अब्दुल हलीम जौनपूरी
दीदारगंज सपा पूर्व विधायक आदिल शैख़ को गरीबों और मज़ूलूमों की दुआ ने हादसे से बचाया यह बातें भारतीय एकता फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अधयक्ष हाफ़िज़ खुर्शीद जौनपुरी ने कही उन्होंने कहा की आजमगढ़ के दीदारगंज सपा पूर्व विधायक आदिल शेख साहब जिस तरह से सड़क हादसे में बाल बाल बचे यह बस दबे कुचले लोगों की दुआओं का नतीजा था क्यू की उनके साथ बहुत सारे बे सहारा लोगों की दुआएं हैं पिछले दिनों आजमगढ़। सपा के पूर्व विधायक आदिल शेख की कार और बस से टक्कर हो गई थी जिसमे पूर्व विधायक बाल बाल बच गये थे और दो अन्य घायल हो गये थे।
मौके से बस का चालक व कंडक्टर फरार हो गये थे जैसे ही उनकी फार्रचूनर कार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुवा के पास पहुंची ही थी कि बस अनियत्रिंत होकर पूर्व विधायक के वाहन से भिड़ गई।
इस दौरान वाहन में सवार विधायक के चालक अब्दुर्रहमान 45 व गनर मुन्ना 35 घायल हो गये थे। घटना में पूर्व विधायक बाल बाल बच गये। वाहन से उतर विधायक ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर उन्हे गंतव्य स्थान के लिए छोड़व दिया।