जसवंतनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील कुमार जोली को मिला पूर्व मंत्री और समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव का आशिर्वाद। आज जसवंतनगर के हजारों लोगों की मीटिंग सैफई में हुई जिसमें सभी लोगो ने एक स्वर में जोली को जिताने के लिए अपने हाथ उठाये । लोगो की भावना का सम्मान करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भी अपना आशीर्वाद निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली के लिए दिया और अपना समर्थन भी किया।जनता से प्रत्याशी सुनील कुमार जोली को जिताने की अपील भी की।
इस अवसर पर छात्र नेता कृष्णा यादव पप्पन यादव शिपू चौधरी, भगीरथ करू, सांसद धर्मेंन्द्र के जीजा मायाराम यादव बाबू जी सोनू यादव आदि उपस्थित रहकर जोनी के समर्थन देने की अपील की