चाय बेचने वाले नहीं चला पा रहे देश: अबु आजमी

Update: 2017-11-19 10:21 GMT
आजमगढ़ -। निकाय चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर शब्दों के प्रहार और तीखे कर दिए हैं। इसी क्रम में रविार को महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु अासिम आजमी ने शहर के तकिया मोहल्ले में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाला देश नहीं चला पा रहा है।
बकौल अबु आजमी, 'प्रधानमंत्री जी को आर्थिक मामलों की जानकारी नहीं है। इसलिए डॉ. मनमोहन सिंह व यशवंत सिन्हा से मशविरा कर लें और देश को डूबने से बचाएं।' पीएम के अलावा उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इन दोनों के अखबारों व टीवी पर आते ही बदबू का अहसास होने लगता है।'
साथ ही उन्होंने नोटबंदी व जीएसटी पर पीएम व सीएम को झूठा बताया। कहा कि गाय का नाम बेचकर भाजपा राजनीति कर रही है। यदि गाय से इतना ही लगाव है तो आवारा पशुआें को पकड़वाए और गोशाला बनवाएं, हमें कोई एतराज नहीं है।
सा​थ ही यह भी कहा कि भाजपा और उनका संघ यह भूल गया है कि अंग्रेजों से लोहा लेने में कभी मुस्लिम समाज पीछे नहीं हटा। भाजपा वंदेमातरम, कब्रिस्तान व श्मशान के नाम पर राजनीति कर रही है।

Similar News