लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट साइकिल ट्रैक पर योगी सरकार ने लोगों के बैठने के लिए बेंच लगवा दी हैं. ख़ास बात यह है कि इन बेंचों पर भी भगवा रंग चढ़ा हुआ है. इन बेंच का सीमेंट वाला हिस्सा सफेद रंग में है जबकि लकड़ी का हिस्सा भगवा रंग का है.
गौरतलब है कि यूपी की सत्ता में काबिज होने के बाद से ही सूबे की भाजपा सरकार ने अखिलेश यादव के कार्यकाल के कई प्रोजेक्ट पर नजर टेढ़ी कर राखी है. सपा सरकार में शुरू की गई कई योजनाओं का नाम बदला गया तो वहीँ कई योजनाओं पर जांच भी चल रही. इसी कड़ी में साइकिल ट्रैक को लेकर भी पहले से ही चर्चा थी की योगी सरकार इसे तुड़वाने का फैसला ले सकती है.
हालाँकि ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब डिप्टी सीएम केशव मौर्या के निर्देशानुसार साइकिल ट्रैक पर बेंच बिछाई गईं हैं. बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पर्यावरण संरक्षण और साइकल चलाने वालों के लिए यह ट्रैक बनाया था. जोकि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा था. इस साइकल ट्रैक को बनाने में पिछली सरकार ने 118 करोड़ रुपये खर्च किये थे.