मुरादाबाद : बिलारी नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा एवं वार्ड नंबर 1 व 23 के वाशिंदों से मुलाकात की और अपनी पत्नी हज्जन नायाब जहां के हक में वोट करने की अपील की और कहा कि आप सभी के सहयोग से हम विजय होते हैं तो नगर को आदर्श व स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा इसके अलावा मोहल्ले वासियों से उनकी समस्याओं को जाना और नोट किया ।इस दौरान जनसंपर्क में शराफत अली रंगरेज आबिद हुसैन मोहम्मद इकबाल फारुकी यामीन अंसारी रिक्की ठाकुर रियासत शेख राजू शाहिद अंसारी सलमान बंटी छोटे अंसारी चांद अंसारी शरीफ अंसारी शहवाज हुसैन शिवकुमार आदि सहित अनेको मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस बिलारी