लखीमपुर खीरी)नगर पालिका मोहम्मदी के सपा प्रत्याशी कार्तिक तिवारी 'शैलू' को मिल रहा अपार जन समर्थन
मोहम्मदी सरेयाँ में नुक्कड़ सभा के दौरान कार्तिक तिवारी ने कहा जब भगवान पानी बरसात है तो हिंदू मुसलमान नहीं देखता लेकिन इन भाजपा वालों ने पानी की टंकी लगाकर जो पक्ष पात किया है उसका जवाब जनता 29 तारीख़ को देगी