सपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर लोगों से मांगे वोट,बातों में अखिलेश,निशाने पर भाजपा -जेपी यादव
जौनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष के सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या अपने समर्थको के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क का दौरा तेज कर दियाहै। सप्ताह भर मे अनेको मोहल्लो व गाँवो का दौरा कर सपा को सफल बनाने की अपील मतदाताओं से की।
मतदान केवल 10 दिन ही रह गया है। 28 नवंबर को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, जिसके चलते सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या ने जनता के दिल में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। मतदाताओ से वोट के लिए उनके आगे झोली फैला दी।
बातों में अखिलेश, निशाने पर भाजपा
पूनम मौर्या द्वारा वोट सिर्फ विकास के नाम पर मांगे जा रहे हैं। उनके द्वारा जनसंपर्क के साथ ही नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन सभाओं में पूनम द्वारा लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। उनकी बातों में अखिलेश यादव हैं, निशाने पर भाजपा रहती है। जनता को बताया यह जा रहा है कि मौजूदा भाजपा की केंद्र सरकार से जनता परेशान है, इसलिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें व पूर्ण बहुमत से प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करें।
इन गांव/मोहल्लो में पहुँची पूनम मौर्या
शनिवार को सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या नगरपालिका जौनपुर के एक एक वार्ड मे पहुँच कर जनसंपर्क कर रही। चकिया सिपाह,सोनवर्षा,देवचंदनपुर,चौकियामाता, मीरपुर,अलीपुर, आदि गांवों मोहल्लों का दौरा कर पक्ष में मतदान करने की अपील की। पार्टी की नीतियों को बताया। लोगों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी नगरवासियों की समस्याओं के लिये उनके साथ खड़ी है। नगर का विकास और लोगों की समस्याऐं का निस्तारण पार्टी की पहली प्राथमिकता है। जनता के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है, लेकिन कुछ कहा नहीँ जा सकता यह तो चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन अन्य पार्टियों के लिए पूनम मौर्या बड़ी चुनौती के रूप में साबित हो रही है, इस दौरान प्रदेश सचिव राजन यादव, अभिषेक यादकर जिलाअध्यक्ष अमित यादव, डॉ.लक्ष्मीकानत यादव, आर.बी यादव,विकास यादव प्रज्ज्वल यादव, राहुल यादव, समेत दर्जनों सपाई आदि रहे।