सपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि यह चुनाव महज निकाय चुनाव नहीं, बल्कि उनकी आबरू और सियासी इज्जत का इम्तिहान है। वह किला मैदान में आयोजित चुनावी जलसे को खिताब कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी से पालिकाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी फात्मा अजहर के समर्थन में शुक्रवार की देर रात आजम खां ने किला मैदान में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि हमारी बर्बादी के बहुत मंसूबे हैं। हमने इल्म की शमां जलाई है, क्या ये हमारा गुनाह है। हमें कुतुबमीनार से फांसी पर लटका दो लेकिन, हम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी ताजमहल महज इमारत नहीं यह मोहब्बत की निशानी है। उन्होंने कहा कि नफरत का इलाज सिर्फ मोहब्बत है। कहा कि हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने हैं तो गोलमेज कांफ्रेंस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की हम मजम्मत करते हैं। बेगुनाहों का खून बहाना किसी भी मजहब में जायज नहीं है। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कहा कि इससे देश में कारोबार ठप हो गया।