राजनीति शाश्त्र और सुरक्षा विषयों के विद्वान प्रोफेसर अली खान तथा बसपा नेता ओम प्रकाश बघेल पप्पू पहलवान सपा में शामिल हो गए। अली खान राजा महमूदाबाद सीतापुर के खानदान से हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनके पार्टी में आने का स्वागत किया और कहा कि इससे समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ेगी। प्रो. अली खान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इतिहास में डाक्टेट और वर्तमान में अशोका यूनिवर्सिटी, हरियाणा में पोलिटिकल साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। महबूब तजी के 1857 पर आधारित उर्दू उपन्यास आगाज-ए-शहर का अनुवाद भी किया हैं। अली खान ने कहा कि अंधेरे सियासी दौर में अखिलेश यादव एक उजाले की तरह है। ओम प्रकाश बघेल पप्पू पहलवान बसपा में आगरा जोनल इंचार्ज रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे है।
अखिलेश यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को प्रोफेसर अली खान सपा में शामिल हो गए
राज्य मुख्यालय। संजय लीला भंसाली फिल्म के विरोध में देश भर में भले ही विरोध के स्वर गूंज रहे हैं लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद को इस विवाद से दूर रखने की कोशिश में हैं। इस फिल्म पर बैन लगाने संबंधी सवाल पर पूछे जाने पर उन्होंने टालते हुए कहा , 'मैं बेवजह आफत मोल नहीं लेता। पद्मावती के सवाल पर प्रदेश सरकार द्वारा कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताने पर अखिलेश ने कहा कि कानून-व्यवस्था इनसें संभल नहीं रही है। अभी नोएडा में तीन हत्याएं हो गईं। कानून-व्यवस्था न संभाल पाने का इनका यह अच्छा बहाना है। पद्मावती विवाद पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पिक्चर मेरी जानकारी में नहीं है वैसे भी यह अभी आई भी नहीं है तो मैं इस पर अभी क्या कह सकता हूं।