बीजेपी से ज्यादा जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता: अखिलेश

Update: 2017-11-17 11:34 GMT

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उनके निशाने पर प्रदेश की योगी सरकार रही. अखिलेश ने कहा, हमारी सरकार चली गई फिर भी काम दिख रहा है, लेकिन इनके आठ महीने में भी कोई काम नहीं दिख रहा हैं. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के लोग जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

वहीं मायावती और बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि गठबंधन हो इसके लिए हम सभी से प्रयास कर रहे हैं. हमारे रिश्ते किसी से बुरे नहीं हैं, सबसे ठीक हैं. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा, आज नौजवान समाजवादी पार्टी की तरफ देख रहा है. सरकार चली गई है लेकिन हमारे काम दिख रहा हैं.

उन्होंने कहा, 'कानपुर जैसे महानगर में मेट्रो का काम बंद हो गया. जिस पॉलिसी के तहत काम शुरू हुआ था वह अब नहीं रहा. केंद्र की पॉलिसी बदल गई. कानपुर, वाराणसी का डीपीआर कैसे बना, बताना होगा. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बेरोज़गार पहले से परेशान थे, जीएसटी ने और परेशान कर दिया. प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं हो रहा, सिर्फ नफ़रत फैलाई जा रही है.

Similar News