आदित्य यादव एक बार फिर भारी मतों से ICA के निदेशक चुने गए

Update: 2017-11-17 08:47 GMT

लखनऊ  सपा के पूर्व मंत्री और विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव एक बार फिर भारी मतों से ICA के निदेशक चुने गए । ICA (इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस )सहकारिता की विश्व की सबसे बड़ी संस्था है । आईसीए बोर्ड के लिए हुए चुनाव में आदित्य ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है इस चुनाव में आदित्य के मुकाबले यूरोप, अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के प्रतिद्वंदी मैदान में थे. लेकिन आदित्य ने सबको पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली.




 















 


Similar News