सपा के एक उम्मीदवार ने मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश में दौड़ने पर मजबूर कर दिया
लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी सरकार योजना नहीं बता पा रही, 'निकाय चुनाव में अपनी योजना नहीं बता पा रहे', लखनऊ में मेट्रो सपा ने बनाया, कानपुर, बनारस में मेट्रो कैसे बनेगी?, 'बीजेपी काम का मुकाबला नहीं कर सकती', 'GST, नोटबंदी से बाजार बंद, व्यापारी परेशान', युवा बेरोजगार, कानून व्यवस्था फेल, सरकार कोई काम नहीं कर रही। बीजेपी के लोग झूठ का पुलिंदा लेकर आये है. निकाय चुनाव में घोषणा पत्र लाये है. लेकिन लोक सभा, विधान सभा के घोषणा पत्रों को लागू नही कर पाये. ये वो वही सरकार जिसने किसानों को लेकर कहा था कि मदद करेंगे लेकिन आलू के किसान परेशान हैं, गन्ना भुगतान नही हो रहा है सपा की सरकार में 23 माह में एक्सप्रेस वे बना दिया था , लेकिन वर्तमान सरकार बलिया एक्सप्रेसवे क्यों नही बना रही नॉएडा में बीजेपी नेता की हत्या पर बोले, सरकार तो खुद ही मान रही है कानून व्यवस्था ख़राब है.