रावण ने सीता मईया का हरण भी भगवा वस्त्र में ही किया था : किरणमय नंदा

Update: 2017-11-17 07:20 GMT
कोलकाता: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/सांसद किरणमय नंदा ने आज दिनांक 17.11.17 को पार्टी कार्यालय पर बैठक के दौरान भाजपा की नीतियों पर ज़ोरदार हमला बोला।श्री किरणमय नंदा ने कहा की भगवा वस्त्र आज के समय में आतंक का प्रयाय बन गया है।हम लोगों के पूर्वजों ने इस वस्त्र को बहुत सम्मान दिया और धार्मिक अनुस्थानो में भगवा वस्त्र को श्रद्धा के साथ पूजन/अर्चन में एकाग्रता के लिये प्रयोग किया जाता रहा है।परंतु आज के समय में भाजपा और आर०एस०एस० ने इस वस्त्र का राजनैतिकरण कर दिया।पहले कभी भी कोई इस भगवा वस्त्र को पहन कर रास्ते से गुज़रता था तो सभी धर्मों के लोग बहुत आदर के साथ सम्मान देते थे और कहते थे की साधु बाबा जा रहे है।परंतु आज इस वेष को धारण करने वाले लोग सड़कों पर कम जेलों में ज़्यादा दिखने लगी है।भगवा वस्त्र की मर्यादा पूरी तरह समाप्त हो गयी है।जबसे नोटबंदी और जी०एस०टी० लगी है देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति पैदा हो गयी है।लोगों का आम जीवन असुरक्षित हो गया है।हालात बद से वदत्तर होते जा रहे है।भारतीय सीमायें सिकुड़ती जा रही है और देश के जवान केंद्र की ग़लत नीतियों के वजह से शहीद होते जा रहे है।पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते बेहतर नहीं होने से आज हर समय देश पर आंतरिक संकट एवं बाहरी संकट बना हुआ है।गाय,गोबर और गोश्त की राजनीति से भाजपा को बाहर आना होगा और युवाओं को रोज़गार देना पड़ेगा।रोज़गार के लिए युवाओं को धक्के खाने पड़ रहे है और अपमानित होना पड़ रहा है।प्राइवेट सेक्टर से भी भारी तादाद में युवा वेरोज़गार हुए है।आज देश का युवा सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है और अपने हक़ के लिए केंद्र के ख़िलाफ़ मोर्चाबंदी कर रहे है।देश के गाँव,ग़रीब,किसान,मज़दूर,अल्पसंख्यक,महिलायें,सोषित,वंचित सभी अखिलेश यादव के तरफ़ नज़र गड़ाये है और अखिलेश यादव को तो युवा भारतीय राजनीति का भविष्य मान रहे है।आज संकट से निकालने की तरकीब सिर्फ़ अखिलेश यादव की नीतियों में है।बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगाल के प्रभारी श्री विकास यादव ने कहा की आज नीतियों का आभाव हो गया है।भाजपा की नीति एकता और अखंडता की विरोधी है।समाज में टूटन पैदा हो रहा है।समाज को एक करने और एक रखने की ताक़त सिर्फ़ अखिलेश यादव की समाजवादी नीति में है।आंतरिक एकता के लिये समाजवादी पार्टी जनता में कार्य कर रही है और नीतियों के साथ आगे बढ़ रही है।बैठक में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने कहा की देश में एक मात्र स्वीकार्य नेता श्री अखिलेश यादव जी है।अपनी ईमानदारी और विकासशील चरित्र के बदौलत आम जन मानस में मज़बूत साख बनाई है साथ ही एक ताक़त बन कर भारतीय राजनीति में उभरे है।बैठक में बंगाल के सभी जिलो से पदाधिकारी मौजूद थे।बैठक में मिलन दास,जनमेजय ओझा,जयंत दास महापत्र,प्रिंसिपल वकापाली,हबीबुल रहमान सहित तमाम लोगों को राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की ज़िम्मेवारी सौंपी गयी।

Similar News