गाजियाद में एके-47 से हुए हमले में भाजपा नेता तेवतिया सहित 6 लोग गंभीर घायल

Update: 2016-08-12 06:45 GMT

दिल्ली से सटा गाजियाबाद। यहां के मुरादनगर थाना क्षेत्र का रावली मार्ग। शाम तक सबकुछ सामान्य था। अचानक सात बजकर 20 मिनट पर दो फार्च्यूनर गाड़ियों से आए बदमाशों ने एके-47 से गोलियां दागनी शुरू की तो दहशत फैल गई। निशाना बनाया भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके ब्रजपाल तेवतिया के काफिले को। तेवतिया को जान से मारने के लिए बदमाशों ने तकरीबन सौ राउंड गोलियां चलाईं। उधर जवाब में भाजपा नेता के गार्ड भी मुठभेड़ में गोलियां चलाते रहे। इस हमले में भाजपा नेता सहित आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जीवन-मौत से जूझ रहे तेवतिया

गोलीबारी में भाजपा नेता तेवतिया को गंभीर चोट आई है। उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों के मुताबिक हालत नाजुक बनी हुई है। 

आइजी ने कहा-पुरानी रंजिश का सामने आ रहा मामला

एके-47 से गोलियां चलने पर मेरठ जोन के आइजी सुरजीत पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने सौ राउंड गोलियां भाजपा नेता के काफिले पर चलाईं। घटना उस समय हुई जब तेवतिया विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में गाजियाबाद आ रहे थे। 

ये हुए घायल

भाजपा नेता तेवतिया के अलावा गोलीबारी में ये घायल हैं। नाम हैं- ब्रजपाल तेवतिया, महक सिंह, रामपाल, नितिन अमरपाल, अजय, इंदरपाल गंभीर रूप से घायल हुये हैं।

Similar News