शर्मनाक ! "प्रभु" ट्रेन के AC कोच में TC ने महिला से किया बलात्कार

Update: 2016-06-03 16:11 GMT
जयपुर : हजरत एक्सपे्रस में चलती ट्रेन में रेप का मामला सामने आया है. ट्रेन में बिना टिकिट यात्रा कर रही एक युवती से जब टीसी ने टिकिट मांगा तो युवती ने टिकट होने से इंकार कर दिया. उसके बाद टीसी ने कार्रवाई करने के चलते महिला को एसी कोच मे ले गया और वहा उसके साथ बलात्कार कर दिया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली.

इसके बाद मुरादाबाद और हापुड़ के बीच चलती ट्रेन में खाली कंपार्टमेट में उसके साथ कई बार रेप किया गया. रवि ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. ट्रेन जब जयपुर में रुकी तो पीड़िता ने इस बारे में जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया. बाद में एफआईआर बरेली भेज दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बरेली से 29 मई को रवाना हुई युवती 30 मई को जयपुर पहुंची थी.

पुलिस ने बताया कि रवि मीणा अपनी ड्यूटी खत्म कर चुका था और उस समय उसकी जगह कोई दूसरा टीसी काम पर था. पीड़िता ने जयपुर में उतरने के बाद इस बारे में अपने पति को जानकारी दी. पति ने उसके साथ जीआरपी थाने जयपुर में मामला दर्ज कराया. जीआरपी जयपुर पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर काटकर गाजियाबाद जीआरपी पुलिस को भेज दी. गाजियाबाद पुलिस ने इस बारे में कार्रवाई करते हुए जयपुर से गुरुवार को टीटी रवि मीणा को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ गाजियाबाद ले गई.

Similar News